Haryana

गुरुग्राम: मामूली सी कहासुनी में दोस्त ने अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, चाकुओं से गोदकर की हत्या

Gurugram Crime: गुरुग्राम के बिलासपुर थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवक की हत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी युवक मृतक का दोस्त था जिसने मामूली सी कहासुनी होने पर अपने ही दोस्त को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।

दरअसल 5- 6 तारीख की दरमियानी रात को मृतक साहिल अपने दोस्त रविंदर के साथ घर से निकला था लेकिन साहिल को क्या पता था की जिस दोस्त के साथ वह जा रहा है। वही उसका हत्यारा बनेगा। जी हां दोनों दोस्तों ने पहले साथ बैठकर शराब पी लेकिन इस बीच दोनों के बीच में कहासुनी हुई। जिसके बाद आरोपी रविंद्र ने साहिल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। अब गुरुग्राम पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी और आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Related Articles

Back to top button