दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबर पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- ‘बुलडोजर उल्टा भी चलता है’

योगी आदित्यनाथ सरकार में जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफा देने के बाद उत्तर प्रदेश के राजनीतकि गलियारों में हलचल मच गई है। दिनेश खटीक की इस्तीफे की खबर पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया आ गई है। सपा प्रमुख ने इस्तीफे की खबर पर तंज कसा है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “जहाँ मंत्री होने का सम्मान तो नहीं परंतु दलित होने का अपमान मिले… ऐसी भेदभावपूर्ण भाजपा सरकार से त्यागपत्र देना ही अपने समाज का मान रखने के लिए यथोचित उपाय है। कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है।
बता दें यूपी सरकार से नराज चल रहे जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने अपना इस्तीफा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजा है। मंत्री दिनेश खटीक ने चिट़्ठी में लिखा, ”दलित होने की वजह से अफसर मेरी बिल्कुल नहीं सुनते। अभी तक विभाग में मुझे कोई काम तक नहीं मिला है। हालांकि, सरकार की तरफ से अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। दिनेश खटीक ने आरोप लगाया है कि दलित होने की वजह से विभाग में उनकी सुनवाई नहीं होती और न ही किसी बैठक की सूचना उन्हें दी जाती है। ‘नमामि गंगे के तहत विभाग में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हुआ’ और अब ‘जलशक्ति विभाग की जांच किसी एजेंसी से कराई जाए’। इन्हीं बातों से परेशान होकर मैं अपने पद से त्यागपत्र दे रहा हूं।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को नसीहत दी है कि वे अपने दफ्तर और निजी स्टाफ पर आंखें बंद कर के भरोसा ना करें। उन्होंने कहा कि अपने दफ्तर और निजी स्टाफ पर आंखे बंद कर के भरोसा ना करें। उन्होंने कहा कि अपने दफ्तर और घर के स्टाफ पर नजर रखें। मंगलवार को लोक भवन में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में मु्ख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री ईमानदार और पारदर्शिता से काम करें। तबादलों में खेल को देखते हुए सीएम ने कहा कि फाइल पर जल्दबाजी में दस्तखत न करें।
यह भी पढ़ें: यूपी: इस्तीफे की अटकलों के बीच राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने दिया ये जवाब