
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को 287 करोड़ रूपये से अधिक लागत परियोजना की सौगात देंगे। पहला कार्यक्रम सुबह 10 :30 बजे तक रामगढ़ताल के निकट मंहत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री महंत दिग्विजय नाथ स्मृति पार्क में 144 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वहीं छह नए निवेशकों को 45.5 एकड़ भूमि आवंटन का पत्र सौंप कर 1000.5 करोड़ रुपए के निवेश का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
उसके बाद सीएम योगी करीब 11.30 बजे गीडा जाएंगे, जहां गीडा में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए उद्यमियों को अपने हाथों भूमि आवंटन पत्र सौपेंगे। इनमें गीडा में उद्योग लगाने की इच्छा जताने वाले केयान डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड को 20 एकड़, तत्वा प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड को 5.5 एकड़, सीपी मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड, क्वार्ट्ज ओपलवेयर प्राइवेट लिमिटेड, आदित्य मोटर प्राइवेट लिमिटेड, आदित्य मोटर प्राइवेट लिमिटेड, बुद्धा मेडिकल ट्रस्ट को 5-5 एकड़ भूमि आवंटन पत्र का वितरण सीएम योगी के हाथों होगा।
गीडा में 27 सौ लोगों को मिलेगा रोजगार
गीडा में आयोजित कार्यक्रम में भूमि आवंटन का प्रमाण पत्र पाने वाले उद्यमियों द्वारा किए जा रहे निवेश से करीब 2700 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस कार्यक्रम में सड़क, नाली, बिजली से जुड़ी 67.86 करोड़ रुपये लागत की 26 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 75.83 करोड़ रुपये लागत की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
यूएई के राष्ट्रपति के निधन के चलते राजकीय शोक की वजह से शनिवार को महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में आयोजित होने वाला लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम टाल दिया गया। 144 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी अब रविवार को ही होगा। मुख्यमंत्री 33.16 करोड़ रुपये की लागत वाली ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 40 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
शनिवार को होने वाला लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम भी आज होगा
यूएई के राष्ट्रपति के निधन के चलते राजकीय शोक की वजह से शनिवार को महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में आयोजित होने वाला लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम टाल दिया गया। 144 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी अब रविवार को ही होगा। मुख्यमंत्री 33.16 करोड़ रुपये की लागत वाली ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 40 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
यह भी पढ़ें UP: रोजगार को लेकर सीएम योगी सख्त, अब 100 दिनों के अंदर मिलेगी सरकारी नौकरी