
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सासंद बृजभूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे को अयोध्या में नहीं घुसने देने का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा है कि अयोध्या आने से पहले ठाकरे को उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी मांगें। इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी सलाह दी है कि जब तक ठाकरे माफी नहीं मांग लेते उनसे मुलाकात नहीं करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें बुरे फंसे MNS प्रमुख राज ठाकरे, तलवार लहराने पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ट्वीट करके कहा, ‘उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा। अयोध्या आने से पहले सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी मांगे राज ठाकरे।माफी मांगने के बाद राज ठाकरे अयोध्या आए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘जब तक वह सार्वजनिक रूप से उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग लेते, मेरा आग्रह है तब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को राज ठाकरे से नहीं मिलना चाहिए।
गौरतलब है कि राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए आने वाले हैं, जिसपर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन से ठाकरे का कोई लेना देना नहीं है। इसलिए उन्होंने ठाकरे को अयोध्या न आने की चेतावनी भी दी।
भाजपा और मनसे की नजदीकी की चर्चा
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मनसे प्रमुख ने देश भर में हो रहे लाउडस्पीकर विवाद पर दिए गए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों की सराहना की थी। जिसके बाद से महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद को जन्म देने वाले राज ठाकरे से भाजपा की नजदीकी के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे मौके पर अब भाजपा सांसद ने ठाकरे के खिलाफ मोर्चा खोला है।
यह भी पढ़ें लाउडस्पीकर विवाद पर राज ठाकरे की चेतावनी, 4 मई के बाद हम किसी की नहीं सुनेंगे