
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की वापसी के बाद पुलिस विभाग में सबसे बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। देर रात गुरुवार को योगी सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर (IPS Transfer) करके उन्हें नई तैनाती दे दी है। साथ ही आपको बता दें कि इस तबादले में कुछ अफसरों को वेटिंग लिस्ट में भी डाल दिया गया है। जिन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है उनमें से कुछ नए अफसर हैं जो 2017-18 बैच के IPS है।
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल

UP में 14 IPS अफसरों का ट्रांसफर
यूपी में 14 IPS अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। 10 जिलों के कप्तान बदले गए है। आपको बता दें कि हाथरस के SP रहे विनीत जायसवाल को अमरोहा का SP बनाया गया। अमरोहा की SP पूनम को प्रतीक्षारत्त कर दिया गया। बलरामपुर के SP हेमंत कुटियाल को मुरादाबाद का SSP बनाया गया। मुरादाबाद के SSP रहे बबलू कुमार को प्रतीक्षारत कर दिया गया। PAC बरेली के सेनानायक राजेश कुमार सक्सेना को बलरामपुर का SP बनाया गया। रामपुर के SP अंकित मित्तल को बरेली PAC में सेनानायक नियुक्त (IPS Transfer) किया गया है। DGP कार्यालय से सम्बद्ध SP अशोक कुमार शुक्ला को रामपुर का SP नियुक्त किया गया।

जानें किसको कहां मिली तैनाती
वहीं संतकबीर नगर के SP कौस्तुभ को SP महाराजगंज, महाराजगंज के SP रहे प्रदीप गुप्ता को PAC कानपुर में सेनानायक बनाकर भेजा गया। गोरखपुर के SP सिटी रहे सोनम कुमार को संतकबीर नगर का SP नियुक्त (IPS Transfer) किया गया। PAC कानपुर के सेनानायक विकास कुमार वैद्य को हाथरस का नया SP नियुक्त किया गया। सहारनपुर के ASP ग्रामीण अतुल शर्मा को चित्रकूट का SP बनाया गया। चित्रकूट के SP धवल जायसवाल को कुशीनगर में SP नियुक्त किया गया। कुशीनगर के SP सचिंद्र पटेल को प्रतीक्षारत्त कर दिया गया।
Read Also:- UP MLC Election Result: पहली बार विधानपरिषद में सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा