
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच अब रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए सेंचुरियन टेस्ट मैच में 305 रनों का लक्ष्य दिया है. आज सेंचुरियन टेस्ट मैच का चौथा दिन है. भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे. जवाब में अफ्रीका 197 रनों पर ढेर हो गया था. जिसके आधार पर भारत को 130 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. बाद में भारत की दूसरी पारी 174 रनों पर ढेर हो गई. दक्षिण अफ्रीका को 305 रनों का लक्ष्य दिया.
खराब रही अफ्रीका की शुरुआत
305 रनों के लक्ष्य का पीछा कर ही अफ्रीका की शुरूआत बेहद खराब रही. अफ्रीका ने पहला विकेट जल्द ही खो दिया. ओपनर एडन मार्करम 1 बनाकर बोल्ड हो गए. मार्करम को शमी ने अपना शिकार बनाया. खबर लिखे जाने तक अफ्रीका ने 9 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए है.
174 रनों पर सिमटी भारतीय पारी
बुधवार को भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 16 रनों से आगे खेलना शुरू किया. हालांकि, जल्द ही नाइट वाचमैन शार्दुल ठाकुर 10 रन बनाकर कसिगो रबाडा की गेंद पर मुल्डर के हाथों कैच आउट हो गए. दिन का दूसरा और भारत की पारी का तीसरा विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा, जो 74 गेंदों में 23 रन बनाकर लुंगी नगिडी की गेंद पर डीन एल्गर के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे. विराट कोहली एक बार फिर से बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे. दूसरी पारी में वह 18 रन बनाकर विकेट के पीछे जेनसन की गेंद पर डिकॉक को कैच दे बैठे. दूसरी पारी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर पंत ने बनाए.