पाकिस्तान में भी 8 रूपये प्रति लीटर की दर से बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

Share

इस्लामाबाद: पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की ख़बरें हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले 15 दिनों में पाकिस्तान सरकार 8 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से इजाफा कर सकती है।

पाकिस्तान के प्रमुख अखबार द डॉन में छपे एक लेख के मुताबिक अगर सरकार की ओर से टैक्स रेट में अंतर नहीं किया गया तो जल्द ही मुल्क में ईंधन के दाम बढ़ सकते हैं।

देश के एक अन्य अख़बार डेलीटाइमस की ख़बर के अनुसार आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल 8 रूपये प्रति लीटर बढ़ सकता है।

फिलहाल पाकिस्तान में एक लीटर (प्रीमियम सुपर) की कीमत 137.48 रूपये है।

वहीं हाई स्पीड डीजल की कीमत 134.48 रूपये है जबकि लाइट स्पीड डीजल 110.26 रूपये बिक रहा है।

ख़बरों के मुताबिक अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि ये बढ़ोतरी 1 नवंबर से होगी या 16 नवंबर तक दामों में इजाफा हो सकता है।

हालांकि पाकिस्तान की ऑइल एंड गैस नियामक प्राधिकरण और पेट्रोलियम डिविज़न ने मौजूदा टैक्स रेट, इम्पोर्ट पैरिटी प्राइस और एक्सचेंज रेट को ध्यान में रखकर पेट्रोल की कीमत में छह रुपये और डीज़ल की कीमत में 8 रुपये बढ़ाने का सुझाव दिया है।