
वाशिंगटन: अफगानिस्तान से अमेरिकी सैन्य वापसी की रणनीति और तालिबान से कतर में समझौता वार्ता करने वाले अमेरिकी डिप्लोमैट जाल्मे खलीलजाद ने इस्तीफा दे दिया है। अब उनकी जगह सीनियर डिप्लोमैट थॉमस वेस्ट अगले अमेरिकी डिप्लोमैट होंगे। कहा जा रहा है कि खलीलजाद पर अफगानिस्तान मुद्दे इस्तीफा लिया गया है।
अमेरिकी फॉरेन सेक्रेटरी एंटनी ब्लिंकन का बयान
अमेरिका के फॉरेन सेक्रेटरी एंटनी ब्लिंकन ने अपने बयान में कहा- खलीलजाद की जगह थॉमस वेस्ट लेंगे। वेस्ट के पास ही काबुल एम्बेसी की जिम्मेदारी रहेगी जो फिलहाल कतर की राजधानी दोहा से काम कर रही है। हम खलीलजाद की भूमिका और उनके काम की सराहना करते हैं।
बता दें खलीलजाद मूल रूप से अफगानिस्तानी नागरिक हैं। 2018 में खलीलजाद को अफगानिस्तान में अमेरिकी राजदूत बनाया गया था। लेकिन बीते महीनों में जो हालात अफ़गानिस्तान में हुआ उसे लेकर खलाीलजाद पर ठीकरा फोड़ा गया।