Uttar Pradeshबड़ी ख़बरराजनीति

दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के एक दलित युवक की नृशंस हत्या शर्मनाक: BSP प्रमुख मायावती

लखनऊ:  शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया। जिसमें पुलिस के अनुसार सिंघु बॉर्डर पर एक निहंग ने युवक की हत्या कर दी। इस घटना को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां सरकार पर तंज कस रही है।

छत्तीसगढ़ घटना लखीमपुर खीरी की घटना की याद करती है ताजा : मायावती

इसी बीच BSP प्रमुख मायावती ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में दुर्गा विसर्जन के दौरान भीड़ को कार से कुचलने से हुई एक व्यक्ति की मौत व अनेकों के घायल होने की घटना दुखद है, जो लखीमपुर खीरी की घटना की याद ताजा करती है। कांग्रेस सरकार पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद व नौकरी दे तथा दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे।

बसपा सुप्रीमो बोलीं दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई

साथ ही BSP प्रमुख मायावती ने आगे कहा कि सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के दलित युवक की हत्या दुखद व शर्मनाक है। BSP की यह माँग है कि पुलिस घटना को गंभीरता से ले और दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करे तथा पंजाब के दलित मुख्यमंत्री भी लखीमपुर खीरी की तरह पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मदद व सरकारी नौकरी दें।

Related Articles

Back to top button