विदेश

अमेरिका ने अन्य देशों को 50 करोड़ से ज्यादा एंटी कोविड टीके उपलब्ध कराने का किया वादा

नई दिल्ली: अमेरिका ने अन्य देशों को 50 करोड़ से ज्यादा कोविड रोधी टीके उपलब्ध कराने का वादा किया है। बता दें कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो. बाइडेन (US President Joe. biden) चाहते हैं कि अमेरिका सहयोग की मिसाल कायम करने में अग्रणी भूमिका निभाए।

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की बैठक से अलग एक सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए राष्‍ट्रपति जो. बाइडेन ने बताया है कि अमरीका में कोरोना महामारी का अंत करने के लिए हर जगह इससे निपटना जरूरी है।

जानकारी के अनुसार, कनाडा, इंडोनेशि, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन के नेताओं तथा विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधानॉम गैब्रेयासिस ने भी इस सम्‍मेलन में भाग लिया।

बता दें कि अमेरिका से दुनिया के अन्य देशों को इस अतिरिक्त वैक्सीन अनुदान के साथ, अमेरिका द्वारा प्रदान किए जाने वाले एंटी-कोविड टीकों की संख्या बढ़कर एक अरब दस मिलियन हो जाएगी।

दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है। वहीं, वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक निर्धन देशों को पांच अरब से छह अरब तक वैक्‍सीन डोज की आवश्‍यकता है।

Related Articles

Back to top button