पंजाब के इस स्कूल में मिले एक जैसे 76 पढ़ने वाले बच्चे, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे हैरान

आपने अक्सर ये सुना होगा कि हमारे जैसे दिखने वाले इस दुनिया में सात लोग होतें हैं लेकिन हम उन्हें कभी देख नहीं सकते खैर ये बात कितनी सच है और कितनी झूठ इसका आज तक नहीं पता लग पाया लेकिन पंजाब के जालंधर से एक ऐसी खबर सामने आई कि जिसे सुनके आपके मुंह से भी ओ माय गॉड जैसे शब्द निकल जाएंगे दरअसल इस स्कूल में 76 बच्चे पढ़ते हैं तो आप सोच रहें होंगे कि तो इसमें ऐसी क्या बात हो गई लेकिन हम आपको बता दें कि इस स्कूल में पढ़ने वाले ये बच्चे ऐसे बच्चे हैं जिनकी शक्ले एकदम एकदूसरे से मिलती हैं।

स्कूल की प्रिंसिपल भी ये देख हो गईं हैरान
हमने ये कई बार सुना है कि दुनिया में एक जैसी शक्ल के 7 लोग होते हैं लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है ये आज तक नहीं पता लग पाया है केवल हम इसे मिथ्या के रूप में ही सुनते आ रहें हैं लेकिन पंजाब के जालंधर के डीएवी स्कूल में एक जैसी 76 बच्चें हैं जिनकी शक्लें एक दूसरे से मिलती हैं हो गए ना आप भी हैरान, यही नहीं कि इसमें सारे बच्चे जुड़वा हों इसमें से केवल तीन जोड़े ही जुड़वां भाई-भाई या भाई बहन या फिर बहन-बहन हैं बाकि सारे बच्चे एक दूसरे से काफी मिलते हैं ऐसा कैसा मुमकिन है ये तो नहीं पता लेकिन ये किसी चमत्कार से कम नहीं है।

एक जैसी शक्लों की वजह से दूसरे को मिल जाती है सजा
इस बात का जब स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि विज को पता लगा कि उनके स्कूल में इतने समय से जो बच्चे पढ़ रहें उनमें से 76छात्राओं की शक्लें एक दूसरे से मिलती हैं जब उन्होनें ये देखा तो उनके तो पैरों तले जमीन खिसक गई इसके बाद तो उन्होनें इस चीज को लेकर कहा कि वो अपने स्कूल का ये अनोखा किस्सा ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाएंगी’। जब कोई बच्चा शौतानी करता है तो हर बार दूसरे जैसी शक्ल के दिखने वाले बच्चे को सजा मिल जाती है।