YouTube Tips: इन तरीकों से बढ़ाए YouTube पर Subscribers

YOUTUBE
Share

YouTube Tips: इन तरिको से बढ़ाए YouTube पर Subscribers YouTube बहुत से लोगों के लिए कमाई का जरिया बन चुका है. आज के समय में काफी लोग YouTube पर Subscribers बढ़ाने के लिए काफी महनत करते है. अगर आप भी Subscribers बढ़ाने के लिए काफी महनत कर रहें है तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरिके बताने जा रहें जो आपको Subscribers बढ़ाने में काफी मदद करेंगे।

Youtube Tips

नियमित रूप से वीडियो अपलोड करें  अगर आप Regular वीडियो अपलोड करने से viewer आपके साथ Connect करेंगे. और आप अपने सब्सक्राइबर्स के लिए नियमित रूप से नया कंटेंट बनाते रहें.

यूनिक और दिलचस्प कंटेंट बना कर  वीडियो अपलोड करें  जो भी वीडियो बनाएं उसमें कुछ नया और दिलचस्प कंटेंट देने की कोशिश करें, जो लोगों को आकर्षित करें आपकी वीडियो देखने के लिए.

सिर्फ वीडियो बनाना और अकाउंट पर पोस्ट करना ही काफी नहीं है, वीडियोज को social media platforms पर promote करना भी बहुत जरूरी है. और एक बार वीडियो वायरल हुई तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे.

वीडियो पोस्ट करने से पहले वीडियो के Thumbnail पर भी काम करें क्योंकि वीडियो खोलने से पहले हर किसी का ध्यान आपके वीडियो के थम्बनेल पर जाता है. तो थम्बनेल को Attractive बनाए.

हर रोज अपने video में बदलाव करें और समय से आपने Channel का विश्लेषण करें की आप के Channel पर किस तरह के content पर ज्यादा view आ रहें है और आप का Account किस तरह Grow कर रहा है.

ये भी पढे़ं- Vivo Y36 दमदार 5000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप