उत्तराखंड में शपथ लेते ही शुरू होगा समान नागरिक संहिता का काम- CM धामी

चुनाव प्रचार करते हुए पुष्कर सिंह धामी./ ANI
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के शपथ ग्रहण के तुरन्त बाद राज्यभर में यूनिफॉर्म सिविल (Uniform Civil Code) कोड पर एक कमिटी बनाई जाएगी।
समाचार एजेंसी से बातचीत में धामी ने कहा कि ये कमिटी राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी। सीएम धामी के बयान का वीडियो समाचार एजेंसी के ट्विटर हैंडल पर साझा किया गया है।
सीएम ने कहा,
”इस यूनिफॉर्म सिविल कोड का दायरा विवाह, तलाक़, ज़मीन, संपत्ति और उत्तराधिकार के मसले पर सभी नागरिकों के लिए समान क़ानून होगा, चाहे वे किसी भी धर्म के हों। ये यूनिफॉर्म सिविल कोड संविधान निर्माताओं के सपनों को पूरा करने में अहम क़दम साबित होगा।”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ये भारतीय संविधान के अनुच्छेद 44 की दिशा में भी एक प्रभावी कदम होगा, जो देश के सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता की परिकल्पना प्रस्तुत करता है. सर्वोच्च न्यायालय ने भी समय-समय पर न सिर्फ़ इसे लागू करने पर ज़ोर दिया बल्कि कई बार इस दिशा में क़दम न उठाने पर भी नाराज़गी व्यक्त की है।’
सीएम धामी ने खुद भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “अब समाज में धर्म, जाति और समुदाय की पारंपरिक रूढ़ियां टूट रही हैं, इसलिए समय आ गया है कि देवभूमि में सभी नागरिकों के हितों को सम्मान देते हुए, सर्वस्पर्शी विकास की अवधारणा को सुनिश्चित करते हुए, यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) की तरफ कदम बढ़ाया जाए।”
यूनिफॉर्म सिविल कोड की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी- तेजस्वी सूर्या
पुष्कर सिंह धामी के ऐलान के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या कि उत्तराखंड में काफी लम्बे समय से यूनिफॉर्म सिविल कोड की जरूरत महसूस की जा रही थी। तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा, उत्तराखंड की विविधता और अनूठी संस्कृति को बचाने के लिए काफी लंबे समय से यूनिफॉर्म सिविल कोड की जरूरत महसूस की जा रही थी।
उत्तराखंड की पहचान की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता दिखाने के लिए पुष्कर सिंह धामी जी का धन्यवाद।
भारतीय जनता यूवा मोर्चा ने भी इस ऐलान के बाद वीडियो शेयर किया, जिसमें बीजेपी नेता और युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भीड़ और ढोल-नगाड़ों के बीच “यूनिफॉर्म सिविल कोड की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी” जैसे नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं।