MP: रामकथा करने पहुंचे कवि कुमार विश्वास ने RSS को लेकर ये क्या कह दिया

Share

उज्जैन: रामकथा करने पहुंचे कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़ कह दिया है। उज्जैन में विक्रमोत्सव कार्यक्रम के तहत 21 से 23 फरवरी तक रामकथा का आयोजन किया गया है। कथा सुनाने पहुंचे कवि कुमार विश्वास का विडियो जमकर वायरल होने के बाद BJP के प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा- कथा करने आए हो कथा करो, प्रमाण पत्र मत बांटो श्रीमान।

आपको बता दें कि कुमार विश्वास ने बजट पर बात करने के दौरान यह बात कही। उनकी बात सुनकर सभा में मौजूद लोग हंस दिए और तालियां बजाईं। इस दौरान मध्य प्रदेश के मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन सहित महापौर मुकेश टटवाल मौजूद थे।

कुमार विश्वास ने कहां कि आज से4-5 साल पहले बजट आने वाला था। मैं अपने घर स्टूडियो में खड़ा था। वहां एक बच्चे ने मोबाइल चालू कर दिया। वो बच्चा हमारे साथ काम करता है और RSS में भी  काम करता है। बच्चे ने कहा कि बजट आ रहा है, कैसा आना चाहिए। मैंने कहा- तुमने तो रामराज्य की सरकार बनाई है तो रामराज्य का बजट भी आना चाहिए। उसने कहा, रामराज्य में कहां बजट होता था। मैंने कहा, समस्या तुम्हारी यही है कि वामपंथी तो कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो।

ये भी पढ़े: MP: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम वासियों को दी करोड़ों की सौगातें

अन्य खबरें