Delhi NCRRajasthanUttar Pradesh

दिल्ली में बारिश से बढ़ी ठंड, यूपी में छाया रहेगा घना कोहरा, मौसम विभाग ने दी जानकारी

Weather Update : कड़ाके की ठंड इस समय पूरे उत्तर भारत में पड़ रही है। इस बीच दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार को शाम को जमकर बारिश हुई। जिस वजह से तापमान में गिरवाट देखने को मिला। वहीं घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। न केवल दिल्ली-एनसीआर बल्कि उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में बारिश, आंधी व तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली एनसीआर में बीते दो दिनों से शीतलहर का कहर जारी है। जिस वजह से ठंड अपने चरम पर है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी। वहीं सुबह और रात के समय घने कोहरे की वजह से सड़कों पर दृश्यता बहुत कम रहती है। बता दें कि हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के क्षेत्रों में दो दिनों तक के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है

बारिश होने से इलाके में बढ़ी ठंड

मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था कि शनिवार और रविवार को शाम व रात के वक्त हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं बारिश होने से इलाके में ठंड बढ़ गई है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश के कारण घना कोहरा छाया रहेगा।

राजस्थान में बारिश होने का अनुमान

मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान के जयपुर, बीकानेर और भरतपुर में भी बारिश होने के अनुमान है। वहीं कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। इसी के साथ साथ घने कोहरे के भी अनुमान है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 12 और 13 जनवरी को हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं कश्मीर के विभिन्न इलाकों में हल्कि बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं है। यहां पर शीतलहर ने ठिठुरन दी हुई है और तापमान भी माइनस में है।

यूपी समेत पूर्वी भारत में छाया रहेगा घना कोहरा

वहीं पूर्वी भारत के  बिहार, बंगाल, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 13 जनवरी को तो यूपी में 11-12 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा। 

यह भी पढ़ें : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरनंद ने कहा- “RSS तो हिंदू संगठन है ही नहीं”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button