Advertisement

Viral Deep fake Video PM ने पत्रकारों से जाग्रुकता फैलाने की करी अपील, समाज में अशांति पैदा करता है वीडियो-पीएम

Viral Deep fake Video

Viral Deep fake Video

Share

Viral Deep fake Video

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस समय डीपफेक वीडियो(Viral Deep fake Video ) के कई मामले सामने आ चुके है। (AI) का इस्तेमाल कर लोग किसी भी व्यक्ति का चेहरा बदल कर किसी अन्य वीडियो के साथ छेड़छाड़ करते हुए नजर आ रहे है। शुक्रवार 17 नवंबर को इस डीपफेक वीडियो मामले में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों से इस संबंध में जाग्रुकता की अपील की है।

Advertisement

पत्रकारों से पीएम नरेंद्र मोदी ने करी अपील

आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर अपना किस्सा सुनाते हुए पत्रकारों से जाग्रुकता फैलाने की अपील करी। उन्होनें अपने किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि ‘हाल ही में मैने एक वीडियो को देखा जिसमें मैं गाना गाते हुए दिखाई दे रहा हूं इस वीडियो को मुझे पसंद करने वाले कुछ लोगों ने मुझ तक भेजा।  वहीं इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने दिवाली मिलन से पहले एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की इसी के साथ पीएम ने इस संकट को लेकर मीडिया से लोगों को आगह करने की भी अपील की।

समाज में अशांति पैदा करता है डीपफेक-पीएम मोदी

कुछ ही समय पहले सोशल मीडिया पर रश्मिका मंधाना की डीपफेक वीडियो को लेकर काफी विवाद खड़ा होता हुआ नजर आया था। जिसके बाद से ही कई अन्य और भी वीडियोज अब तक सामने आ चुकी है। पत्रकारों को जाग्रुकता फैलाने के साथ पीएम ने जिक्र करते हुए कहा कि जनरेटिव AI के माध्यम से किसी भी वीडियो को बना कर उसका इस्तेमाल यदि सोशल मीडिया पर किया जाता है, तो उसके साथ एक डिस्कलेमर का होना आवश्यक होना चाहिए।

साथ ही इस बात की भी जानकारी देना आश्यक है कि यह वीडियो डीपफेक करके बनाया गया है। पीएम ने अपनी बात में आगे कहा कि भारतियों के सामने यह एक बेहद बड़े खतरों में से एक है। जिस से लोगों को सतर्क रहने की सख्त आवश्यकता है।

यह केवल शब्द नहीं-पीएम

पत्रकारों को कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते समय पीएम ने कहा कि मैं विकसित देश को बनाने के लिए संकल्पबद्ध हूं और यह केवल शब्द नहीं हैं। बल्कि जमीन पर उतरनी वाली एक वास्तविकता है।

यह भी पढ़ेTips and Tricks चोरी छिपे आपके स्मार्टफोन में कोई सुन रहा आपकी सारी बातें! ऐसे लगाएं पता

Follow Us On:

https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *