Advertisement

Tips and Tricks चोरी छिपे आपके स्मार्टफोन में कोई सुन रहा आपकी सारी बातें! ऐसे लगाएं पता

Tips and Tricks

Tips and Tricks

Share

Tips and Tricks

Advertisement

आम जन जीवन में स्मार्टफोन अहम भूमिका निभा रहा है। आज के इस दौर में स्मार्टफोन के बगैर रह पाना किसी की भी सोच से बेहद परे है। ऐसे में इसका फायदा है तो काफी नुक्सान भी हालांकि लोगों का ध्यान फायदों की ओर अधिक पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते है कि स्मार्टफोन से होने वाले सबसे बड़े नुक्सान में एक नुक्सान आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। आज ऐसे ही एक नुक्सान की जानकारी(Tips and Tricks ) हम आपके लिए लाएं है। जिस से आप भी समय रहते सावधान हो सकें, तो चलिए जानते है।

Advertisement
चोरी छिपके कौन सुन रहा आपकी बातें?

कई बार अंजाने में काफी लोग हैकिंग का शिकार हो जाते है। नतिजा उन्हें कई मुश्किलों के साथ भुगतना पड़ता है। इसी तरह कई लोगों के मोबाइल फोन में माइक को भी हैक कर लिया जाता है। जिस से कोई भी तीसरा व्यक्ति आपकी निजि बातों को बेहद आसानी से सुन सकता है। ऐसे ही हैकिंग से बचे रहने के लिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स की जानकारी आपके साथ साझा करने आएं है। जिसकी मदद से यूजर एक दम सुरक्षित रहते हुए स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकता है।

माइक हैकिं से हो रही आपकी पर्सनल बातें लीक!

हैकर्स आपके फोन में माइक को हैक कर आसानी से आपकी पर्सनल बातों को सुन सकता है। इसे आप माइक हैकिंग के नाम से जान सकते है। लेकिन इस हैकिंग से आखिर बचा कैसे जाए? बता दें कि इस हैकिंग से बचने के लिए आप एक ट्रिक को अपना सकते है।

यदि आपके स्मार्टफोन का माइक हैक्ड है तो आपके स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर टॉप राइड कोने में एक छोटा सा आइकन आपको दिखाई दे रहा होगा। इस आइकन पर टैप कर आप यह पता लगा सकते है कि आपका माइक कब ऑन है, या फिर कब ऑफ इस बात का पता बेहद आसानी से लगा सकते है।

नहीं कर रहे रिकॉर्डिंग फिर भी माइक ऑन?

रिकॉर्डिंग करते समय आपके स्मार्टफोन पर माइक ऑन का आइकन या फिर आपको कुछ संकेत बेहद आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन बगैर माइक ऑन के आपके स्मार्टफोन पर इस आइकन का आना खतरे का संकेत साबित हो सकता है। हालांकि कई बार आपसे आपका स्मार्टफोन खुद इस बात की परमिशन मांगता है। जिसके कारण कुछ यूजर्स उस परमिशन को इजाजत दे देते है, आपकी बाते सुन ने का एक कारण यह भी शामिल हो सकता है। लेकिन आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं आप इसे स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जा कर के परमिशन को ऑफ कर सकते है।

परमिशन को कर सकते है ऑफ

आप सेटिंग्स में जा कर ऐप सेक्शन में मैनुअली ये भी चेक कर लें कि किस ऐप ने आपके स्मार्टफोन की कौन-कौन सी परमिशन ले रखी है। जिन ऐप्स ने भी आपके फोन की परमिशन ली है। उसे आप तुरंत ऑफ करदे जिस से फिर कोई व्यक्ति आपकी बातों को ना सुन सके।

परमिशन करें चेक

अपने स्मार्टफोन में किसी भी हैकिंग का पता लगाने के लिए आपको स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर परमिशन देखने की आवश्कयता होगी यदि किसी भी परमिशन को देख आपको ऐसा लगता है कि यह गैर जरुरी परमिशन है, तो उसे आप आसानी से ऑफ कर सकते है। जिसकी मदद से इस हैकिंग का शिकार होने से आप बचे रह सकते है। किसी कारण परमिशन ऑफ के बावजूद भी रिकॉर्डिंग ऑन है तो आप उस ऐप को डीलिट या फिर अनइंस्टॉल भी कर सकते है।

यह भी पढ़े:India vs Australia Final इन खास तैयारियों से सज रहा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, पीएम मोदी भी हो सकते हैं शामिल !

Follow Us On:

https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *