PURNIA: पति मिला न विसाल-ए-सनम, बेवफाई का अंजाम कुछ ऐसा हुआ…

Viral incident of Purnia

Viral incident of Purnia

Share

Viral incident of Purnia: बिहार में पति, प्रेमी और महिला की एक ऐसी कहानी सामने आई है जो कि अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया गया कि एक महिला का पति जब रोजगार के सिलसिले में दिल्ली आया तो इस बीच महिला को किसी और से प्यार हो गया. इसके बाद महिला ने उससे कोर्ट मैरिज कर ली. महिला के बारे में पता होने के बाद उसके पति ने भी दूसरी शादी कर ली. कुछ समय बाद महिला का प्रेमी भी उसे छोड़कर फरार हो गया.

मामला पूर्णियां जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां की एक युवती की शादी वार्ड नंबर 14 के माजी मंसूरी से हुई. शादी के के तीन महीने बाद माजी रोजगार के सिलसिले में दिल्ली आ गया. इसके बाद उसकी पत्नी की आंख एक किराना व्यवासयी के बेटे समीर आलम से लड़ गई. दोनों के बीच फोन पर शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला शारीरिक संबंध तक पहुंच गया. जीने मरने की कसमें खाईं और कोर्ट मैरिज कर ली. समीर महिला को पूर्णियां के माधोपाड़ा ले गया. 10 दिन बात उसे अपने घर ले आया.

महिला के पहले पति को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने पुलिस से शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया. महिला ने प्रेमी के साथ रहने की बात कही तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया. कुछ दिन तक सब ठीक चला लेकिन इसके बाद महिला ने आरोप लगाया कि उसका दूसरे पति(प्रेमी) के घर वाले तीन लाख रुपये दहेज और एक बाइक मांग रहे हैं. उसे टार्चर किया जा रहा है.

इसके बाद महिला को घर से निकाल दिया गया. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की. आरोप है कि पुलिस ने उसकी नहीं सुनीं इसके बाद महिला कोर्ट पहुंची. कोर्ट ने समीर के खिलाफ वारंट निकाला. समीर गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया. वहीं महिला के पति ने भी इस बीच दूसरा निकाह कर लिया. अब युवती को न पति का घर नसीब हुआ और न हीं प्रेमी का.

यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पर चुप बैठी हैं प्रियंका गांधी- अग्निमित्रा पॉल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप