पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने ज्वॉइन की कांग्रेस, कहा… ‘बुरे वक्त में पता लगता है कौन अपना, कांग्रेस ने दिया साथ’

Vinesh and Bajrang join Congress : शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की उपस्थिति में पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस की सदस्यता ली. इस दौरान पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया मौजूद रहे। इस दौरान बजरंग पुनिया ने कांग्रेस का मुश्किल घड़ी में साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद दिया तो वहीं बीजेपी पर आरोप लगाए. विनेश फोगाट ने कहा कि जब हम रोड पर घसीटे जा रहे थे तो भाजपा को छोड़कर देश की सभी पार्टी हमारे साथ खड़ी थीं. भाजपा आईटी सेल ने यह साबित करने की कोशिश की थी कि हम बुझे हुए कारतूस हैं, हम खत्म हो गए हैं.
‘हमने कुश्ती में जी तोड़ मेहनत की है ठीक वैसे ही हम पार्टी में करेंगे’
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद बजरंग पुनिया ने कहा, “… हम कांग्रेस के सभी नेताओं का धन्यवाद करेंगे, जो हमारे साथ मुश्किल घड़ी में खड़े रहे। भाजपा आईटी सेल ने कहा कि इनका मकसद राजनीति करना था, हमने तो उन्हें(भाजपा) पत्र भेजा था, भाजपा की सभी महिला सांसद के घर पर पत्र भेजा था तब भी वे महिला खिलाड़ियों के साथ खड़ी नहीं हुई। कांग्रेस बिना बताएं वहां आई और साथ दिया… जैसे हमने कुश्ती में जी तोड़ मेहनत की है ठीक वैसे ही हम पार्टी में रहकर मेहनत करेंगे और पार्टी को आगे बढ़ाएंगे… हम मज़बूती से लड़ेंगे…”
‘जैसे खेल में कभी हार नहीं मानी, वैसे यहां भी नहीं मानेंगे’
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, “जो लड़ाई थी वह खत्म नहीं हुई है, कोर्ट में हमारा केस चल रहा है। वह लड़ाई भी हम जीतेंगे… खेल में जैसे हमने कभी हार नहीं मानी वैसे ही इस नए प्लेटफॉर्म(पार्टी में) पर भी हम हार नहीं मानेंगे… अपने लोगों के बीच में रहेंगे, दिल से मेहनत करेंगे… मैं कहना चाहूंगी आपकी बहन आपके साथ हमेशा खड़ी रहेगी…”
‘BJP IT सेल ने साबित करने की कोशिश की कि हम बुझे हुए कारतूस’
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, “मैं देशवासियों का धन्यवाद करना चाहती हूं… कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करती हूं, वो कहते हैं ना कि बुरे वक्त में पता चलता है, जब हम रोड पर घसीटे जा रहे थे तो भाजपा को छोड़कर देश की सभी पार्टी हमारे साथ खड़ी थी। हमारे दर्द को समझ पा रही थी।
उन्होंने कहा मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं एक ऐसी पार्टी और विचारधारा के साथ हूं जो महिलाओं के साथ अन्याय और बुरे बर्ताव के खिलाफ खड़ी है… रेसलिंग में जिस तरीके से हमने काम किया है… भाजपा आईटी सेल ने यह साबित करने की कोशिश की थी कि हम बुझे हुए कारतूस हैं, हम खत्म हो गए हैं, उन्होंने कहा मैं नेशनल नहीं खेलना चाहती लेकिन मैंने नेशनल चैंपियनशिप खेली, मैंने ट्रायल दिया, मैं ओलम्पिक में गई, फाइनल में भी गई लेकिन परमात्मा को कुछ और मंज़ूर था… परमात्मा ने देश की सेवा करने का मौका दिया है.
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर चुनाव में बुलडोजर की एंट्री, उमर अब्दुला बोले… ‘यूपी में मुसलमानों की दुकानों-घरों पर चलाए जाते बुलडोजर’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप