जम्मू-कश्मीर चुनाव में बुलडोजर की एंट्री, उमर अब्दुला बोले… ‘यूपी में मुसलमानों की दुकानों-घरों पर चलाए जाते बुलडोजर’
Omar Abdullah on Bulldozer : यूपी में योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर अब सियासत तेज हो गई है. अब तक यूपी, मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में सियासी रार बना यह मुद्दा अब जम्मू कश्मीर तक पहुंच चुका है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए JKNS के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी अब यूपी में बुलडोजर की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए इसे चुनावी मुद्दा बना लिया है. उन्होंने कहा कि यूपी में मुसलमानों के घर-दुकानों पर रोज बुलडोजर चलाए जा रहे हैं.
‘मस्जिदों और मदरसों पर ताले लगाए जा रहे’
JKNS के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, यूपी में जिस तरह मुसलमानों के घरों और दुकानों पर रोज बुलडोजर चलाए जाते हैं, परसों सुप्रीम कोर्ट ने उसका निरीक्षण किया और कहा कि यह अवैध है। जिस तरह से उत्तर प्रदेश में मस्जिदों और मदरसों पर ताले लगाए जा रहे हैं, वह तथ्य हमसे छिपे नहीं हैं। हर बार भाजपा के आदेश पर मुसलमानों को कलंकित किया जा रहा है. कर्नाटक में जब भी भाजपा सत्ता में होती है, हमारी माताओं और बहनों को स्कूल और यूनिवर्सिटी जाने के लिए हिजाब उतारने के लिए कहा जाता है. हमें जम्मू-कश्मीर को उन ताकतों से बचाना है जो यहां भी ऐसी ही स्थिति पैदा करना चाहते हैं।
‘दो सीटों से चुनाव लड़ना कमज़ोरी का सबूत नहीं’
वहीं गुरुवार को जम्मू कश्मीर के बडगाम में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि मेरा दो सीटों से चुनाव लड़ना कमज़ोरी का सबूत नहीं है, यह नेशनल कॉन्फ्रेंस की ताकत का सबूत है. चाहे बारामुला हो, अनंतनाग या श्रीनगर हो नेशनल कॉन्फ्रेंस के पक्ष में रुख दिख रहा है. जो फैसले यहां को लेकर लिए गए हैं, विधानसभा के जरिए हम दुनिया को बताना चाहेंगे कि जम्मू-कश्मीर के लोग उन फैसलों के हक में नहीं हैं। जहां तक पिछले 5-6 साल मिस गवर्नेंस का दौर रहा, भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, सीनियर IAS अफसर की ओर से जो इल्जाम लगे हैं, उन सब की जांच होगी.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के पाले में विनेश और बजरंग, पहलवान साक्षी बोलीं… ‘आंदोलन जारी, न दें इसे राजनीतिक रंग’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप