कांग्रेस के पाले में विनेश और बजरंग, पहलवान साक्षी बोलीं… ‘आंदोलन जारी, न दें इसे राजनीतिक रंग’

Vinesh and Bajarang
Share

Vinesh and Bajarang : कुश्ती के अखाड़े में दांवपेच दिखाने वाले पहलवान अब राजनीतिक अखाड़े में दो-दो हाथ करने को तैयार हैं. ख़बर हरियाणा से है, जहां पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया अब कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. हरियाणा चुनाव की घोषणा होते ही वहां चुनावी मुद्दों में पहलवानों पर विशेष फोकस था. काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि इन पहलवानों को कोई न कोई राजनीतिक पार्टी टिकट दे सकती है.

विनेश ने रेलवे की नौकरी को कहा अलविदा

फिलहाल अब विनेश और बजरंग को हरियाणा विधानसभा में टिकट मिलेगी? और कहां से मिलेगा अभी यह तो तय नहीं है लेकिन इतना जरूर तय हो चुका है कि दोनों पहलवान कांग्रेस के पाले में हैं. अपना चुनावी सफर शुरू करने से पहले विनेश ने अपनी रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया. अपने इस्तीफे में उन्होंने रेलवे का आभार भी व्यक्त किया.

यह उनका निजी फैसला : पहलवान साक्षी मलिक

इन सब के बाद पहलवानों के आंदोलन के राजनीतिकरण पर हो रही चर्चा अब और जोर पकड़ सकती है. हालांकि इस मामले में पहलवान साक्षी मलिक ने एक बयान जारी किया. पहलवान साक्षी मलिक ने बजरंग पुनिया और विनेश फोगट पर कहा, शायद आज वे (पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट) पार्टी में शामिल होंगे, इसीलिए वे इस्तीफा देने आ रहे हैं, यह उनका निजी फैसला है कि वे पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। हमारे आंदोलन को गलत रूप न दिया जाए। महिलाओं के लिए मेरा आंदोलन आज भी जारी है। मैंने हमेशा कुश्ती के बारे में सोचा है, मैंने कुश्ती के हित में काम किया है और आगे भी करूंगी। मुझे बड़े ऑफर भी मिले लेकिन मुझे जिस चीज से भी जुड़ी हूं, उसके अंत तक काम करना है। जब तक फेडरेशन साफ-सुथरा नहीं हो जाता और बहन-बेटियों का शोषण बंद नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी।

मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात

बता दें कि पार्टी में आधिकारिक रूप से शामिल होने से पहले पहले विनेश और बजरंग ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की. फिलहाल वह दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंची हैं. विनेश की राजनीतिक एंट्री से हरियाणा की सियासत में एक नया मोड़ आ सकता है. कहा जा रहा है कि विनेश की खांप पंचायत और किसानों पर काफी अच्छी पकड़ है. इससे कांग्रेस को इन चुनावों में यह फायदा मिल सकता है.

कहां से टिकट मिलने के कयास

वहीं विनेश को दादरी से टिकट मिलने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. बात अगर बजरंग पुनिया की करें तो चर्चा है कि वो बादली से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस उन्हें किसी जाट बाहुल्य इलाके से मैदान में उतारने की योजना बना रही है.

यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार के बयान से रुकेंगे राजनीतिक गलियारों में लग रहे कयास ?, RJD के साथ जाने को बताया गलती

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *