
शनिवार को कानपुर हिंसा Kanpur Violence का खलनायक हयात ज़फर हाशमी Hayat Zafar Hashmi को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस गिरफ्तारी के बाद लगातार हाशमी से पूछताछ कर रही है. बता दे कि शुक्रवार को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया था. जिसमें दर्जनभर से ज्यादा पुलिस कर्मी भी घायल हो गए थे.
CAA-NRC का भी किया था विरोध
बताया जा रहा है कि हयात जफर हाशमी ने NRC और CAA का भी विरोध किया था. हयात जफर हाशमी मौलाना मुहम्मद जौहर अली फैन्स एसोसिएशन का संचालक है. जिसका नाम कानपुर में हुए दंगे में पहले भी आया था. CAA-NRC के विरोध में हुए प्रदर्शन में भी हयात जफर हाशमी की भूमिका जांच के दायरे में थी.
सोशल मीडिया पर देते हैं संदेश
बता दे कि, हयात सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. CAA और NRC के विरोध को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर संदेश दिया था. जिसमें उन्होंने विरोध के लिए भीड़ इकट्ठी करने को कहा था. पुलिस अब कई मामलों की एक साथ पूछताछ कर रही है. CAA और NRC के विरोध के लिए भी उन्होंने यह पैटर्न अपनाया था. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.
35 दंगाई गिरफ्तार
जानकारी के लिए बता दे कि, अब तक 35 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है. जबकि 40 आरोपियों को नामजद किया गया है. हिंसा को लेकर 3 FIR दर्ज की गई है. प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि दंगाइयों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही दंगाइयों की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा. घरों पर बुलडोजर चलेगा.