Vidhan Sabha Chunav: चुनावी रैलियों और रोड शो पर पाबंदी जारी, चुनाव आयोग ने लिया फैसला

चुनाव आयोग

चुनाव आयोग

Share

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग किसी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों, रोड शो और जुलूस पर पाबंदी लगा रखी है. जिसे शनिवार को चुनाव आयोग की बैठक के बाद बढ़ा दिया है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते चुनाव आयोग किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है. इसलिए आयोग ने चुनावी रैलियों, जुलूस और रोड शो पर पाबंदियां एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दी हैं.

बता दे कि, चुनाव आयोग की बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ सभी आयुक्त और उपायुक्त शामिल हुए. इसके अलावा उच्च अधिकारी और पांचों चुनावी राज्यों के मुख्य निर्वाचन आयुक्तों ने भी बैठक में हिस्सा लिया.

बैठक में राज्यों के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और मुख्य सचिव ने टीकाकरण और संक्रमण को लेकर अब तक की प्रगति पर जानकारी दी. इनसे बातचीत और चर्चा के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ समीक्षा बैठक हुई. जिसके बाद पाबंदी जारी रखने का फैसला लिया गया. निर्वाचन आयोग चाहता है कि टीकाकरण का आंकड़ा और मजबूत हो.