Uttar Pradeshराज्यस्वास्थ्य

UP में घर-घर जाकर लगाई जाएगी वैक्सीन, लखनऊ से हुई शुरूआत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई जाएगी। इस प्रक्रिया में लखनऊ राज्य का पहला शहर बन गया है, जहां लोगों को वैक्सीन की डोज घर जाकर दी जाएगी। लखनऊ के DM अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को इस अभियान की शुरूआत की है।

घर-घर वैक्सीनेशन प्रक्रिया के तहत लोकल इलाकों में 2 वैक्सीनेटर, 2 डाटा ऑपरेटर और 1 डॉक्टर हमेशा मौजूद रहेंगे। लगातार बढ़ती वैक्सीन की मांग को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

दरअसल, तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच सरकार ने यह फैसला लिया है। सोमवार को खुद केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ये जानकारी दी थी कि भारत 75 करोड़ से अधिक डोज देने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने ढेर सारी उपलब्धियां को पाया है। आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 75 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन के आंकड़े को पार कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने सबको मुफ्त वैक्सीनेशन और आज़ादी का अमृत महोत्सव का हैश टैग ट्वीट किया है।

Related Articles

Back to top button