Uttarakhand News : ऋषिकेश में अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज,75 देशों के 1200 साधक बनेंगे आयोजन का हिस्सा

Uttarakhand News :

Uttarakhand News :

Share

Uttarakhand News : ऋषिकेश में एक सप्ताह तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का बड़े धूमधाम के साथ हुआ आगाज। 75 देशों के 1200 से अधिक योग साधकों,जिज्ञासुओं और योगियों के आने का है अनुमान। शिवरात्रि के दिन गीत-संगीत के साथ होगा महोत्सव का शुभारंभ।पद्म श्री कैलाश खेर और कैलाशा बैंड बनेंगे उत्सव का हिस्सा । वहीं ! होली के उत्सव के साथ होगा कार्यक्रम का होगा समापन।

Uttarakhand News : 9 मार्च को होगा उद्घाटन

ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है। महोत्सव का आयोजन परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश द्वारा अतुल्य भारत, पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आधिकारिक उद्घाटन 9 मार्च को उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह करेंगे। आपको बता दें ! यह जानकारी परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की निदेशक साध्वी भगवती ने आज खुद प्रेस से साझा की।

Uttarakhand News :  75 राष्ट्रों के 1200 से अधिक योगी लेंगे हिस्सा

इस दौरान स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती ने मीडिया से बात करते हुए,महोत्सव से जुड़ी अनेकों जानकारियाँ प्रदान की। उन्होंने बताया कि,इस महोत्सव को लेकर इस वर्ष विश्व के 75 राष्ट्रों के 1200 से अधिक योग साधकों, जिज्ञासुओं और योगियों ने किया पंजीकरण करवाया है। आगे उन्होंने बताया कि,इस योग महोत्सव के दौरान प्रतिभागियों को एक सप्ताह में 150 से अधिक कक्षायें उपलब्ध कारवाई जाएंगी।

Uttarakhand News : कैलाश खेर करेंगे शुभारंभ

कुण्डलिनी योग, प्राणायाम, ध्यान, साउंड हीलिंग, प्राणायाम विन्यास, हठ योग, यिन योग, योग निद्रा, चक्र ध्यान के साथ सूर्यनमस्कार, मंत्र और ध्यान से चक्र उपचार, 5 मौलिक योग प्रवाह,कुंडलिनी तंत्र योग, सार्वभौमिक सांस,फैबोनाची अनुक्रम, संगीत चिकित्सा, जीवमुक्ति योग, विन्यासक्रम योग, चक्र योग, योग दर्शन, कनेक्टिव हीलिंग, वैदिक ज्योतिष, नाद योग, नाडा योग और पारंपरिक हठ योग आदि योग की अनेक विधाओं का इस दौरान अभ्यास कराया जायेगा। वहीं ! विख्यात आध्यात्मिक गायक पद्मश्री कैलाश खेर,कैलाशा बैंड,सूफी गायिका रूना रिजवी और ड्रमवादक शिवमणि आदि अन्य कलाकार अपनी अद्भुत प्रस्तुति देंगे।

ये भी पढ़ेंः http://Sandeshkhali News: संदेशखाली में खत्म हुआ चोर-पुलिस का खेल,महीनों बाद ED के हत्थे चढ़ा शाहजहां शेख

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप