Uttarakhand News: इन्वेस्टर्स समिट के लिए सरकार की एड़ी-चोटी का जोड़

Share

Uttarakhand News:  उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने यूएई यात्रार से वापस अपने वतन लौट आए हैं। सीएम धामी गरुवार को दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचे। इसके बाद उन्होंने राजधानी दिल्ली में एक प्रेस वार्ता कर बताया कि यूके(लंदन), बर्मिघम, दिल्ली, दुबई और अबूधाबी में उत्तराखंड में निवेश के लिए अब तक 54 हजार करोड़ रुपये के MoU साइन हो चुके हैं।

Uttarakhand News: करोड़ों के समझौते पर बनी सहमति

पत्रकार वार्ता में सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश के लिए अब तक 54 हजार करोड़ रुपये के समझौते पर सहमति बन चुकी हैं। प्रदेश में निवेश के ये सारे समझौते विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के क्षेत्र के लिए किए गए। जिनमें शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन और फार्मा शामिल है। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड अब निवेश के लिए निवेशकों का आकर्षण जगह बन गया है। उन्होंने कहा कि दुबई में करोड़ों रुपये के समझौते किये है इसके साथ ही उन्हें कई सारे प्रस्ताव भी मिले हैं।

इसी वर्ष दिसम्बर में होगा इन्वेस्टर्स सम्मेलन

पत्रकार वार्ता में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि इसी साल, 8-9 दिसम्बर को होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में अभी तक हुए सभी समझौते को ग्राउंड पर उतारा जाए। इसके साथ ही सीएम धामी ने ये भी कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में मिलने वाले सुझावों पर भी अमल किया जायेगा।

UAE दौरे से करोड़ों का निवेश आया 

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने अभी तक जो भी नीतियां बनाई हैं, निवेशकों, उद्योगों और उत्तराखंड के लोगों के भलाई को ध्यान में रखकर बनाई हैं। उन्होंने कहा कि अपने दो दिवसीय यूएई दौरे में कुल 15,475 करोड़ के निवेश का समझौता हुआ है।

ये भी पढ़ें- ICC World Cup: पाकिस्तान की भागीदारी, सांस्कृतिक सद्भाव और शांति की दिशा में सराहनीय पहल- Bombay HC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *