Uttarakhand Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव को लेकर टिहरी जिला प्रशासन व जिला निर्वाचन अधिकारी ने की तैयारी पूरी ।

Uttarakhand Lok Sabha elections:

Uttarakhand Lok Sabha elections:

Share

Uttarakhand Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव को देखते हुए टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने,मतदानों के प्रति चिंता जताई है साथ हीं मतदाताओं को सुविधा का वादा किया है ।मयूर दीक्षित के अनुसार इस बार चुनावों के दौरान खराब मौसम की परेशानी हो सकती है । जहां बर्फबारी मतदान के दौरान बाधा डाल सकती है ।

Uttarakhand Lok Sabha elections: 963 पोलिंग बूथों का होगा प्रयोग ।

आगामी लोकसभा चुनावों के परेशानियों को देखते हुए,मयूर दीक्षित ने 963 पोलिंग बूथों के प्रयोग का वादा किया है । साथ हीं इस बार मतदान के दौरान 12 और पोलिंग स्टेशन में बढ़ोतरी की गई है । साथ ही दुरस्त क्षेत्रो में जहां मौसम खराब रहेगा या बर्फबारी की आशंका होगी वहां मतदान सुचारों करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजी जाएगी । साथ ही एक दिन पहले पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा ताकि मतदाताओं को किसी तरह का कोई परेशानी ना हो इसके लिए उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया जाएगा ।

Uttarakhand Lok Sabha elections: चुनाव को लेकर अधिकारियों से लिया फीडबैक ।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि,कई जगह दूरस्थ क्षेत्र है। वहां तक मतदाताओं को पोलिंग स्टेशन तक पहुंचाने के लिए संपर्क मार्गों को सुधारा जा रहा है,ताकि मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचने में असुविधाओं का सामना न करना पड़े। मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला अधिकारी ने,चुनाव को लेकर अधिकारियों से फीडबैक भी ली। आपको बत दें ! कई स्टेशन ऐसे हैं जहां कई किलोमीटर दूर मतदाताओं को पैदल ही अपने मत अधिकार डालने के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में जिलाधिकारी लोकसभा चुनाव को देखते हुए,पोलिंग बूथो को सुचारु करने में अधिकारियों को निर्देश जारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़े:  https://hindikhabar.com/national/cm-yogi-adityanath-yogi-government-is-making-effective-strategy-to-prevent-industrial-disaster/

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए