लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उत्तरकाशी पुलिस ने की ग्राम प्रहरियों संग मीटिंग ।

Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024 :

Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024 :

Share

Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024 : पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन तथा चुनाव के नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक  प्रशांत कुमार के निकट पर्यंवेक्षण में,उत्तरकाशी पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने की तैयारियों में जुटी हुई है। इसी क्रम में आज  04.03.2024 को धरासू  के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने ग्राम प्रहरियों की मीटिंग ली । मीटिंग में ग्राम प्रहरियों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव के सम्बन्ध में निम्न दिशा निर्देश दिये गये।

  Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024 :उत्तरकाशी पुलिस के  कड़े निर्देश ।

*ग्राम प्रहरियों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुये सभी को अपने-अपने ग्राम सभा में मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया।

*गांव के अंदर चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधि की सूचना तुरन्त थाने पर देने की बात काही गई ।

*चुनाव प्रक्रिया में संलिप्त ऐसे व्यक्ति जो शांति भंग कर सकते है,  उनको चिन्हित कर थाने को अवगत कराने की बात कही गई ।

*गांव में शस्त्र धारक को अपना शस्त्र थाने में शीघ्र जमा करने हेतु बताया गया।

*गांव में बिना सत्यापन के बाहरी व्यक्तियों जैसी रेडी/फेरी वालों के आने की सूचना तुरंत  देने हेतु बताया गया।

*गाँवो में अवैध शराब व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी पर पैनी नजर बनाये रखने की हिदायत दी गयी।

Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024 : वर्तमान परिदृश्य में बढ़ रहे साइबर क्राइम के रोकथाम के दृष्टिगत सभी ग्राम प्रहरियों को साइबर अपराधओं के बारे में सजक कर अपना खाता नम्बर, पैन कार्ड, ओटीपी तथा अन्य निजी जानकारियों को गोपनीय रखने की हिदायत के साथ साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी गयी। अंत में SHO धरासू द्वारा सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।

ये भी पढ़े:       http://Save Jageshwar : भगवान शिव स्वरूप पेड़ों को काटने से भड़की जागेश्वर धाम की जनता ।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए