Uttar Pradesh: मुख्तार अंसारी की प्रार्थना सभा के लिए… तीन दिन की पैरोल… अब्बास अंसारी कासगंज से गाजीपुर

Uttar Pradesh: कासगंज जेल में बंद अब्बास अंसारी को पैरोल मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने तीन दिन की पैरोल का आदेश दिया है। इसका मतलब है कि 9 से 11 तारीख तक पैरोल है। अब अब्बास अंसारी को कासगंज से गाजीपुर भेजा गया है। इस दौरान वो मुख्तार अंसारी की प्रार्थना सभा में शामिल होगा। अब्बास अंसारी पर कई अपराधिक मामले चल रहे हैं।
आपको बता दें कि अब्बास अंसारी की पिता की मृत्यु की प्रार्थना सभा रखी गई है। इस प्रार्थना सभा में अब्बास अंसारी मौजूद होगा। इसके अलावा पुलिस की कस्टडी में रहते हुए 11 और 12 तारीख को अपने परिवार वालों के साथ रहेगा। अब्बास अंसारी की पैरोल खत्म होने के बाद वह कासगंज जेल में लौटेगा। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने तीन दिन की पैरोल दी है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका को मंजूर कर लिया गया।
इससे पहले मुख्तार अंसारी के फातिहा के लिए अब्बास अंसारी को जमानत मिली थी। न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि जो पुलिस कर्मी अंसारी के आवास में होंगे, वो परिवार वालों के आत्म समान का ख्याल रखें। आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने अब्बास अंसारी को जमानत नहीं दी थी।
Lucknow: संवाद, समन्वय और संवेदनशीलता की नीति के साथ जनता के बीच जाएं मंत्रिगण: CM योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप