लखनऊ में चोरों का आतंक, बैंक के 42 लॉकर काटे

Uttar Pradesh :

Uttar Pradesh : लखनऊ में चोरों का आतंक, बैंक के 42 लॉकर काटे

Share

Uttar Pradesh : यूपी के लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां चोरों ने इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटकर लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए हैं।

बता दें कि लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी इलाके में चोरों ने इंडियन ओवरसीज बैंक में बड़ी सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने बैंक की दीवार काटकर 42 लॉकरों को तोड़कर लाखों के जेवरात और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बैंक के पास स्थित एक खाली प्लॉट का इस्तेमाल कर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने प्लॉट से बैंक की दीवार तोड़ी और अंदर घुसकर लॉकर काटने के लिए विशेष उपकरणों का इस्तेमाल किया।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर चिनहट थाना पुलिस, फोरेंसिक और डॉक स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था ताकि उनकी पहचान ना हो सके।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह किसी पेशेवर आपराधियों का काम हैं। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और इलाके की छानबीन की जा रही है। अधिकारी ने बताया की फिंगरप्रिंट और अन्य सबूतों की मदद से बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan : पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, कई पुलिस कर्मी घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप