ठंड को देखते हुए सीएम योगी ने किया ट्वीट, लिखा-‘प्रदेश में शीतलहर चल रही है…’

Uttar Pradesh :

Uttar Pradesh : ठंड को देखते हुए सीएम योगी ने किया ट्वीट, लिखा-'प्रदेश में शीतलहर चल रही है...'

Share

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है, जिसमें अधिकांश जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, आने वाले दिनों में भी ठंड की स्थिति बनी रहेगी।

इस स्थिति को देखते हुए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं ताकि ठंड से प्रभावित लोगों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा सकें। साथ ही, उन्होंने महाकुंभ के मद्देनजर लोगों से अपील की है कि वे अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

सीएम योगी ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लिखा, ‘प्रिय प्रदेश वासियो! प्रदेश में शीतलहर चल रही है। अपना और अपनों का ख्याल रखें। बच्चों, वृद्धजनों और गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों की विशेष देखभाल करें। सभी सरकारी अस्पतालों में अच्छी चिकित्सा सुविधा, सुलभ जांच एवं दवाओं की सहज उपलब्धता हेतु स्वास्थ्य तंत्र को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम योगी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में पधारने वाले पूज्य साधु-संतों, तीर्थयात्रियों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं के समुचित चिकित्सकीय सहायता हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी निर्देशित किया है। स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ के साथ ही आपकी सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है।

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में कहा कि पूरे प्रदेश में तेज ठंड का मौसम है। सर्दी, खांसी, श्वांस से जुड़े मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी संभावित है। ऐसे में स्वास्थ्य तंत्र को अलर्ट रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना हम सभी कर्तव्य है।

मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए। जांच हो या दवाओं की उपलब्धता, सब कुछ चाक-चौबंद हो। आम आदमी को परेशान न होना पड़े। महाकुम्भ में तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सेक्टरों में इलाज के पुख्ता इंतजाम हों। एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि बीमार लोगों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में सतत भ्रमण करें और लोगों का हाल-चाल ले, जरूरत हो तो उन्हें उचित चिकित्सकीय सहायता दिलाई जाए।

यह भी पढ़ें : BPSC मुद्दे पर सांसद पप्पू यादव राज्यपाल से मिले, प्रशांत किशोर पर कसा तंज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप