गंगा में नहाते हुए अखिलेश यादव की फोटो वायरल, बॉडी पर हो रही चर्चा, बताया फिटनेस का राज

Uttar Pradesh : गंगा में नहाते हुए अखिलेश यादव की फोटो वायरल, बॉडी पर हो रही चर्चा, बताया फिटनेस का राज
Uttar Pradesh : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति पर हरिद्वार की गंगा में स्नान किया था। जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वहीं अब उनकी फोटो खूब वायरल हो रही है। यूजर्स के द्वारा उनकी फोटो पर अब कमेंट्स किए जा रहे हैं। जिसको लेकर अखिलेश यादव चर्चा में हैं। इस बीच एक वीडियो में सपा सुप्रीमो खुद अपनी फिटनेस का राज बताते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें अखिलेश यादव हरिद्वार में गंगा किनारे खड़े नजर आ रहे हैं। इसी दौरान वहां मौजूद एक शख्स अखिलेश से उनकी फिटनेस का राज पूछता है। पहले तो शख्स का सवाल सुनकर अखिलेश यादव मुस्कुराते हैं, फिर हंसते हुए उसे जवाब देते हैं। अखिलेश कहते हैं- ‘मुगदर भांजता हूं, जो श्री हनुमान जी भांजते थे।’
मुगदर क्या है?
बता दें कि मुगदर एक पारंपरिक भारतीय व्यायाम करने का उपकरण है, जिसे अक्सर पहलवान और अखाड़ों में अभ्यास करने वाले लोग इस्तेमाल करते हैं। मुगदर को आमतौर पर लकड़ी या धातु से बनाया जाता है। इसका आकार एक बड़े व भारी गदा जैसा होता है। पहलवान इसे भांजने (घुमाने) का अभ्यास करते हैं, जिससे उनकी कंधे, बाजू और पीठ की मांसपेशियां मजबूत होती हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अखिलेश ने मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा में पावन डुबकी लगाई और आज सुबह परिवार के साथ नमामि गंगे घाट पर पूजा-अर्चना कर दिवंगत चाचा राजपाल सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए था कि “गंगा कोलकाता तक बहती है, जो जहां चाहे, गंगा में डुबकी लगा सकता है।
वहीं प्रयागराज जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा था, “संगम तब जाऊंगा, जब मां गंगा बुलाएंगी।”
यह भी पढ़ें : BPSC अभ्यर्थियों की याचिका पर पटना हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप