Uttar Pradeshराज्य

Uttar Pradesh: 2 चरणों में होंगे निकाय चुनाव, दूसरे चरण के प्रत्याशियों के नामों को लेकर लगी अंतिम मुहर

लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव होने जा रहे है। तारीखों का ऐलान हो चुका है 2 चरणों में निकाय चुनाव होगा 4 मई को पहले चरण का मतदान होगा 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होगा। 13 मई को नतीजे आएंगे ऐसे में सभी पार्टियां लगाता तैयारी कर रही हैं तो वही कई पार्टियों की साख दांव पर लगी हुई है।

सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने जहां कल देर शाम कोर कमेटी की बैठक की जिसमें दूसरे चरण के प्रत्याशियों के नामों को लेकर अंतिम मुहर लग चुकी है तो वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस चरण में भी प्रत्याशियों के चयन को परिवारवाद दूर रखा गया है। वही मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मुस्लिम कैंडिडेट उतारने के साथ ही सभी वर्गों को साधने की कोशिश की गई है।

इसके साथ ही निकाय चुनाव में दूसरे चरण जहां बीजेपी प्रत्याशियों को ले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रचार का खाका तैयार कर लिया है। वही सरकार और संगठन प्रचार के जरिए जनता तक पहुंचाएंगे केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं सीएम योगी आदित्यनाथ सहारनपुर से शुरू करेंगे प्रचार प्रसार 24 अप्रैल को सहारनपुर से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे तो उनके साथ
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी संभालेंगे मोर्चा और यूपी सरकार के मंत्री भी निकाय चुनाव में करेंगे प्रचार।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी संगठन की तरफ से प्रचार की संभालेंगे कमान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गाजियाबाद में करेंगे प्रचार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मेरठ से अभियान का करेंगे शुभारंभ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज प्रयागराज से शुरू करेंगे चुनावी जनसभा।

ये भी पढ़ें: Noida: सांसद के कार्यक्रम में सामने आया भाजपा में दरार, दिग्गज नेताओं को नहीं मिला निमंत्रण

रिपोर्ट – लाल चंद, संवाददाता लखनऊ

Related Articles

Back to top button