Uttar Pradeshराज्य

उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को सरकार का तोहफा, न्यूनतम आय में होगी बढ़ोतरी

UP Labour Pay Hike : उत्तर प्रदेश के कृषि श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल राज्य सरकार ने कृषि श्रमिकों को प्रति माह मिलने वाली न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. सरकार ने कहा, ये फैसला श्रमिकों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए लिया गया है. इसके साथ ही पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में मजदूरी करने वाले श्रमिकों को भी कृषि श्रम की श्रेणी में शामिल किया जाएगा.


अब 6552 रूपए मिलेगा मासिक वेतन

इस फैसले के बाद से कृषि श्रमिकों को प्रतिदिन 252 रूपए या प्रतिमाह 6552 रूपए के हिसाब से वेतन दिया जाएगा. साथ ही अब मजदूरी की राशि का भुगतान नकदी के साथ डिजीटल माध्यम से भी किया जा सकेगा. प्रति माह न्यूनतम मजदूरी राशि तय करने के साथ ही सरकार ने मजदूरी की न्यूनतम सीमा को भी तय करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से कृषि क्षेत्र में मजदूरी करने वाले श्रमिकों के दैनिक जीवन में उल्लेखनीय सुधार होने की संभावना है. श्रम एवं रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव एम.के. षणमुगा सुंदरम ने घोषणा करते हुए कहा कि नई मजदूरी दरें कृषि से जुड़े सभी प्रकार के कार्यों पर लागू होंगी.


श्रमिकों का बढ़ेगा सम्मान

इसके साथ ही सरकार ने पहले से ज्यादा मजदूरी पाने वाले श्रमिकों को पूर्व में मिलने वाले लाभ के मिलते रहने का ऐलान भी किया गया. सरकार के इस फैसले से ग्रामीण अर्थव्यवस्थ के पहले से ज्यादा सशक्त होने के साथ ही इन क्षेत्रों में डिजीटल लेनदेन को भी बढ़ावा मिलेगा. न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि से ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव करने के लिए योगी सरकार का यह बड़ा फैसला बताया जा रहा है. सरकार ने इस फैसले का उद्देश्य सिर्फ मजदूरों की आय में वृद्धी करना ही नहीं बल्की उनके सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम भी बताया है.


यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में CM धामी का बड़ा एक्शन : जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह निलंबित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button