Uttar Pradeshराजनीति

‘अपराधी किसी भी पार्टी का हो उसे जमीं दोष करना योगी सरकार की …’बोले कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी

Uttar Pradesh : योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी रविवार को सुल्तानपुर में दोस्तपुर के गोसैसिहपुर बाजार पहुंचे। उन्होंने अक्टूबर महिने में हुए संतराम अग्रहरि हत्याकांड के पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा योगी आदित्यनाथ के शासन में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब व्यापारी की हत्या में मुख्य साजिश करता भाजपा नेता अर्जुन पटेल की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। नंदी ने कहा पूरा प्रदेश गवाह है कि जिसने भी अपराध किया उसके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की गई है कि उसकी सात पुश्ते याद करेगी और तौबा करेगी कि दोबारा ऐसा काम नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकी आरोपी को भी जल्दी ही पकड़ा जाएगा।  

मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए का चेक दिया और प्रतिमा 10 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की। साथ ही  उन्होंने कहा, सरकार हर संभव सहायता के लिए तत्पर है। जब मंत्री से आरोपी भाजपा नेता के घर पर बुलडोजर चलने की बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अपराधियों पर अपराधी की तरह कार्रवाई होगी। अपराधी किसी भी जाति धर्म का हो या किसी पार्टी का यह देखे बिना योगी सरकार की प्राथमिकता है कि यदि अपराधी ने कोई अपराध किया है तो उसे जमीं दोष किया जाएगा ।

यह भी पढ़े : वनटांगिया समुदाय को दिवाली के पहले बड़ा तोहफा देगी योगी सरकार, आयोजित होगा वनटांगिया महोत्सव 2.0

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button