मंत्री संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी खाई में पलटी, 5 कार्यकर्ता घायल

Uttar Pradesh :

Uttar Pradesh : मंत्री संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी खाई में पलटी, 5 कार्यकर्ता घायल

Share

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। जानकारी के अनुसार, काफिले की गाड़ी एक पशु को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार 4 महिला कार्यकर्ता सहित 5 कार्यकर्ता घायल हो गए।

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बताया कि पार्टी द्वारा आयोजित संवैधानिक अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए मंगलवार की रात्रि वह काफिले के साथ बलिया आ रहे थे। तभी खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुआन गांव के पास काफिले में पीछे चल रहा एक वाहन एक पशु को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया जिस कारण इस दुर्घटना में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता राकेश निषाद, रामरती, उषा, गीता, और इरावती निषाद घायल हो गए । जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

बता दें कि घायलों के साथ कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी अस्पताल पहुंच गए और इलाज के दौरान अपने कार्यकर्ताओं के साथ ही अस्पताल में रुके रहे। 

यह भी पढ़ें : जम्मू में 14 विदेशी आतंकवादी ढेर, 13 आतंकी नेटवर्क का खुलासा, पुलिस ने बताई पिछले साल की उपलब्धि

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें