UPUSC Protest: प्रयागराज में 5वें दिन लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने से हटे छात्रों

UPUSC Protest

UPUSC Protest

Share

UPUSC Protest: प्रयागराज जिले में लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने धरने पर बैठे छात्रों ने आंदलोन को 5वें दिन खत्म करने का ऐलान किया। दरअसल, छात्र यह धरना पीसीएस प्री और आरओ/एआरओ परीक्षा ‘वन डे वन शिफ्ट’ में कराने की मांग कर रहे थे।

आपको बता दें कि बीते दिनों यूपी लोक सेवा आयोग ने एक आदेश जारी किया था। जिसमें आयोग ने पीसीएस प्री और आरओ/एआरओ प्री परीक्षा दो दिन में कराए जाने और नॉर्मलाइजेशन की बात कही थी। इस आदेश के बाद से छात्र लोक सेवा आयोग कार्यालय के गेट के सामने धरने पर बैठे हुए थे।

सेवा आयोग का नोटिफिकेशन

छात्रों की मांग को लेकर बीते गुरुवार को सीएम योगी की पहल पर लोक सेवा आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि छात्रों की पीसीएस प्री परीक्षा ‘वन डे वन शिफ्ट’ में कराने की मांग को मान लिया गया है। जबकि आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए एक समिति बना दी थी।

धरने पर बैठे रहने के दौरान छात्र कई बार उत्तेजित भी हो गए थे, जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था। इसके बावजूद भी छात्र धरने पर बैठे रहे। छात्रों ने लोक सेवा आयोग कार्यालय के गेट पर कब्जा कर लूट सेवा आयोग, भ्रष्ट आयोग और चिलम आयोग जैसे नारे लिख दिए।

चौथे दिन सीएम योगी ने छात्रों की मांग को लेकर आयोग से पहल की। सीएम योगी की पहल के कुछ ही घंटों बाद आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी किया। जिसके बाद आज 5वें दिन छात्रों ने धरना खत्म करने का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आने की वजह से देवघर एयरपोर्ट पर कराया गया लैंड

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप