UPPSC Protest : अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा – ‘एजेंडे में सिर्फ चुनाव…’

Share

UPPSC Protest : प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। ऐसे में अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के एजेंडे में सिर्फ ‘चुनाव’ है और भाजपा राज में अभ्यर्थियों के हिस्से में आया सिर्फ़ ‘तनाव’ है।

अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे देश में एक साथ चुनाव तो करवा सकते हैं लेकिन एक प्रदेश में एक साथ परीक्षा नहीं। भाजपा के ढोंग का भंडाफोड़ हो गया है। भाजपा के एजेंडे में सिर्फ ‘चुनाव’ है और भाजपा राज में अभ्यर्थियों के हिस्से में आया सिर्फ़ ‘तनाव’ है। बातें चाँद पर पहुँचने की और सोच पाताल की, अब नहीं चलेगी सरकार झूठों और वाचाल की।

ये है मामला

जानकारी के लिए बता दें कि जानकारी के लिए बता दें कि यूपी लोक सेवा आयोग के गेट नंबर 2 पर धरना देने का ऐलान भी किया गया था। अभ्यर्थी कह रहे हैं कि जब तक एक दिन की परीक्षा का फैसला नहीं लिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रखेंगे। छात्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि इसमें 41 जिलों में पीसीएस प्री आयोजित हो रहा है। इससे नॉर्मलाइजेशन आवश्कता नहीं होगी। अभी अभ्यर्थियों को आयोग की तरफ से कोई आश्वासन नहीं दिया गया है। दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके और प्रयागराज में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। यूपीपीएससी ने 5 नवंबर को कहा था कि आरओ-एआरओ) की परीक्षा है। यह परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को होगी। तीन पालियों में आयोजित होगी। प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) परीक्षा है। यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें : मिट्टी खोदने गई महिलाओं पर ढही मिट्टी, 4 की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप