
UP: यूपी में बीजेपी BJP की फिर से सरकार बनने के बाद पहला बजट सत्र Budget Session शुरू हो रहा है. यह बजट सत्र 23 मई से शुरू होगा. बता दे कि इस सत्र में विधानसभा VidhanSabha की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी. क्योंकि यूपी विधानसभा में ई-विधान सिस्टम E-Vidhan System को लागू किया जा रहा है. विधानसभा में विधायकों की सीटें बढ़ाई गई हैं और हर सीट पर टैबलेट लगाया गया है.
सोशल मीडिया पर लाइव होगी कार्यवाही
गौरतलब है कि, यूपी विधानसभा अब पूरी तरह से डिजिटल हो चुकी है. विधानसभा की सारी कार्यवाही Youtube पर लाइव होगी. सत्र शुरू होने से पहले 20 और 21 मई को विधायकों का प्रबोधन कार्यक्रम रखा गया है. जिसकी शुरुआत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे.
सदन में बढ़ाई गई 37 सीटें
यूपी विधानसभा मंडप में 37 सीटें इस बार बढ़ाई गई हैं और उसके साथ ही साथ हर एक सीट पर टैबलेट भी लगाया गया है. इतना ही नहीं हर एक विधायक की सीट रिजर्व की गई. हर सीट के आगे उस पर बैठने वाले माननीय का नाम लिखा गया है. जिसकी वीडियो सरकार की ओर से वायरल कर दी गई है. सत्र की पूरी कार्यवाही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव उपलब्ध रहेगी.
200 सदस्य पहली बार बने विधायक
प्रदेश में 200 सदस्य ऐसे हैं जो पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. ऐसे में इन नए सदस्यों के प्रबोधन का भी कार्यक्रम 20 मई को रखा गया है. जिसका उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे. सत्र को पेपरलेस करने की घोषणा कर दी गई. 21 मई की दोपहर बाद विधायक और मंत्रियों को टेबलेट चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.