यूपी : योगी कैबिनेट की बैठक आज, कुछ ही देर में कई अहम प्रस्तावों पर मंथन

Share

UP Cabinet Meeting: सीएम योगी इस बैठक में उद्योग, कृषि और स्वास्थ्य से जुड़े कई फैसलों पर मंथन कर सकते है। सरकार के सभी मंत्री और विभागीय प्रमुख सचिव इस बैठक में मौजूद रहेंगे।

योगी कैबिनेट की बैठक
Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे एनेक्सी में होगी। इसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा होगी। कैबिनेट की बैठक में यूपी के विकास से जुड़े कई प्रस्तावों पर चर्चा कि जाएगा। सरकार के सभी मंत्री और विभागीय प्रमुख सचिव इस बैठक में मौजूद रहेंगे। इसके लिए सीएम योगी ने विभागों से प्रस्ताव तैयार करके लाने के निर्देश दिए हैं। इसमें सरकार भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की शुरुआत करेगी।

इस बैठक में उद्योग, कृषि और स्वास्थ्य से जुड़े कई फैसलों पर मंथन कर सकते है। वहीं किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, प्रस्ताव समेत करीब डेढ़ दर्जन प्रस्ताव मंजूर किए जा सकते हैं। बैठक में सरकार छुट्टा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए गौ-अभयारण्य की स्थापना, सरकार कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले के लिए नई नीति का प्रस्ताव ला सकती है।

आइए जानते हैं कि योगी कैबिनेट की बैठक में और क्या अहम निर्णय हो सकते है

  • योगी सरकार 60 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए नि:शुल्क बस यात्रा का ऐलान हो सकता है। योगी सरकार हर परिवार में एक रोजगार देने की तैयारी में है, जिसमें निजी उद्यम के निवेश से 30 हजार करोड़ निवेश से छह धनवंतरी मेगा हेल्थ पार्क बनाने पर विचार किया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी श्रम विभाग को दी गई है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, आगरा एक्सप्रेस वे, यमुना एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किनारे उद्योग लगा के रोजगार सृजन करने की तैयारी है।
  • पर्यटन विकास निगम को पर्यटन विभाग के अधीन विकास कार्य करने के लिए अधिकृत किया जा सकता है। रमाबाई आंबेडकर मैदान के सामने बने हैलीपेड को पर्यटन विभाग को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव मंजूर हो सकता है। होमगार्ड के अधिकारियों को 9 एमएम पिस्टल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव शामिल किया जा सकता है। 
  • वहीं श्रमिकों की बेटियों की शादी में शगुन की राशि सरकार 55 हजार रुपए से एक लाख 16 हजार करने की तैयारी में है। यूपी की महिला होमगार्ड को एंटी टेरेरिस्ट प्रशिक्षण देने की तैयारी की है। इसमें प्रशिक्षण का भत्ता भी सरकार देगी। गन्ना किसानों के भुगतान संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।