Uttar Pradesh

मनमोहन सिंह की स्मारक पर क्यों हो रही राजनीति, अखिलेश यादव, मायावती ने बीजेपी को दी सम्मान की नसीहत

UP: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। अब उनके स्मारक बनाए जाने की मांग उठी है। स्मारक किस स्थान पर बनेगा? इसको लेकर चर्चा चल रही है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के अंत्येष्टि स्थल और स्मारक के चयन को लेकर बयान दिया है। दोनों नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि इस मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।

कभी माफ नहीं करेगा

अखिलेश यादव ने शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर लिखा, देश के पूर्व प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) जी की समाधि के संदर्भ में सम्मान की परंपरा का निर्वहन होना चाहिए। इस विषय पर न किसी राजनीति की आवश्यकता है, न होनी चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा, डॉ. मनमोहन सिंह जी की समाधि राजघाट पर ही बननी चाहिए। बीजेपी अपनी संकीर्ण सोच का अनुचित उदाहरण प्रस्तुत न करे। इतिहास बीजेपी को उसके इस नकारात्मक नजरिये के लिए कभी माफ नहीं करेगा।

राजनीति करना ठीक नहीं है

बसपा प्रमुख मायावती ने भी ‘एक्‍स’ पर एक पोस्ट के जरिए नसीहत देते हुए शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को देश के पहले सिख प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार उसी स्थान पर करना चाहिए और उनके सम्मान में उसी स्थान पर स्मारक बनवाना चाहिए, जहां उनके परिवार की दिली इच्छा है। मायावती ने कहा, इसके लिए कोई राजनीति करना ठीक नहीं है। इन मामलों में यदि केंद्र सरकार उनके परिवार एवं सिख समाज की भी भावनाओं का सम्मान करती है तो यह उचित होगा।

पूर्व पीएम का बृहस्पतिवार की रात निधन हो गया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात कहा था कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी और इस बारे में उनके परिवार तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सूचित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर दुनियाभर में शोक, जानें किसने क्या कहा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button