
UP Weather Today : उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है, बीते 24 घंटों में बारिश की रफ्तार में कुछ कमी आई हैं. मौसम विभाग ने 9 जुलाई तक राज्य में बारिश की संभावना जताई है.
उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून अपनी सामान्य गति से तेजी से आगे बढ़ रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र में कहीं-कहीं तेज बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. जिससे नोएडा-गाजियाबाद समेत कई इलाकों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी बारिश होने की संभावना है. हालांकि बारिश से तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आएगी.
आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में चार जुलाई यानी आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान पश्चिमी संभाग में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती हैं. कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. जबकि पूर्वी संभाग के मीरजापुर जौनपुर वाराणसी समेत कई जिलों में आज बारिश की संभावना है. यहां मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश होने का अनुमान है. वहीं कई जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
पांच जुलाई से पश्चिमी क्षेत्र में भी तेज बारिश होने का अनुमान
उत्तर प्रदेश में 9 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. पांच जुलाई से पश्चिमी क्षेत्र में भी तेज बारिश होने का अनुमान है. अगले दो से तीन दिन तक इस क्षेत्र में तेज बारिश हो सकती है. हालांकि बारिश की वजह से प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा.
यह भी पढ़ें : झारखंड को मिली 2 लाख करोड़ की सौगात, केंद्रीय मंत्री ने की परियोजनाओं की घोषणा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप