
UP Weather : उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से मौसम के दो अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हें. जहां पश्चिम यूपी के कई जिलों रूक-रूक कर बारिश हो रही है तो वहीं पूर्वी और अवध में गर्मी और तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है.
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में सोमवार को हुई अच्छी बारिश के साथ मानसून की सक्रियता दिखाई दी. वहीं पूर्वी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में धूप-छांव भरे मौसम के बीच उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. सोमवार को पश्चिमी यूपी के अलीगढ़ में प्रदेश में सर्वाधिक 117 मिमी बारिश दर्ज की गई. जबकि मुरादाबाद में 106 मिमी, संभल में 95 मिमी और रामपुर में 83 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार यानी आज यूपी के पश्चिम और तराई के दस जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई
राजधानी में पिछले दो दिनों से मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है. जिससे धूप तेज हो गई है और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार को तेज धूप और हवा में नमी के कारण उमस बढ़ गई, जिससे लोगों को दिनभर परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में झमाझम बारिश के लिए लोगों को अभी 4 से 5 दिन और इंतजार करना होगा.
भीषण उमस ने लोगों को खूब परेशान किया
सोमवार को अधिकतम तापमान 0.7 डिग्री की बढ़त के साथ 37.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान भी 0.9 डिग्री की बढ़त के साथ 28.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक था. वहीं दूसरी तरफ हवा में नमी की मात्रा अधिक रहने से भीषण उमस ने लोगों को खूब परेशान किया.
यह भी पढ़ें : राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों के चलते राष्ट्रीय सर्वेक्षण में पंजाब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया : सीएम भगवंत मान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप