
SP Leaders Fight : चुनावी सभाओं और कार्यक्रमों में अक्सर हंगामे की खबरें आ ही जाती हैं. ऐसा ही कुछ मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आ रहा है. जहां संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस समारोह में मंच पर चढ़ने को लेकर सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस बीच जमकर हंगामा हुआ और धक्का मुक्की भी हुई. इस मौके पर पूर्व केंद्रिय राज्य मंत्री भी सलीम इकबाल शेरवानी मौजूद थे.
जमकर हुई गाली-गलौज और मारपीट
शनिवार को अलीगढ़ के आईटीआई रोड स्थित एक लॉज में सपा ने संविधान स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें भारी संख्या में सपा के कार्यकर्ता और समर्थक जुटे. कार्यक्रम के दौरान सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इस्हाक, पूर्व विधायक वीरेश यादव और जिला महासचिव मनोज यादव में आपस में गहमा गहमी शुरू हो गई, बात इतनी बढ़ गई की तीनों ने पूर्व विदेश राज्य मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी के सामने ही गाली-गलौज करनी शुरी कर दी.
मंच पर जगह ना मिलना बना विवाद की वजह
इसके बाद समर्थक भी लड़ाई का हिस्सा बन गए और दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चलने लगे. मारपीट में कई सपा समर्थकों के कपड़े फट गए, और कुछ को मामूली चोटें भी लग गईं. इस बीच लगभग आधे घंटे तक हंगामे का माहौल बना रहा.
दरअसल, मुख्य अतिथि सलीम इकबाल शेरवानी के कार्यक्रम में पहुंचने के बाद पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इस्हाक और जिला महासचिव मनोज यादव के बीच मंच पर बैठने को लेकर गर्मा गर्मी शुरू हो गई. इस बीच आरोप ये लगा कि मंच पर किसी ने मनोज यादव को गाली दे दी. इसके बाद माहौल बिगड़ गया और दोनों ओर से गाली-गलौज शुरू हो गई.
पार्टी की छवि को नुकसान
अलीगढ़ में संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस जैसे गंभीर और गरिमामय कार्यक्रम के दौरान सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट और हंगामा न केवल पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अनुशासन और आपसी सम्मान का अभाव किस तरह राजनीतिक छवि को नुकसान पहुँचा सकता है. इस प्रकार की घटनाएं न केवल जनता में नकारात्मक संदेश देती हैं, बल्कि वरिष्ठ नेताओं की गरिमा और कार्यक्रम की मूल भावना को भी ठेस पहुंचाती हैं. ऐसे में आवश्यक है कि पार्टी नेतृत्व आपसी मतभेदों को सुलझाने के लिए ठोस कदम उठाए और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए सख्त अनुशासन लागू करे.
यह भी पढ़ें : दूतावास अधिकारी बनकर ठगी करने वाला हर्षवर्धन जैन गिरफ्तार, इंटरपोल नोटिस जारी, कई देशों में जांच शुरू
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप