
UP: यूपी के कानपुर Kanpur में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया. शहर में अल्पसंख्यक समुदाय की पुलिसकर्मियों से भिड़ंत हो गई, जिसमें पुलिस पर पथराव Stone Pelting किया गया. पथराव में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. फिलहाल, शहर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
बाजार बंद कराने को लेकर पथराव
बता दे कि, परेड चौराहे के पास आज जुमे की नमाज के बाद बाजार बंद करने निकले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया. इसमें कई लोग घायल हो गए. जब पुलिस ने इन लोगों को रोकने का प्रयास किया, तो पुलिसकर्मियों के ऊपर भी पथराव किया गया.
बताया जा रहा है कि, शहर में बाजार बंद करने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हुए हैं. जिसके बाद यतीमखाना चौराहे के पास पथराव किया गया. ये बाजार बंद नूपुर शर्मा Nupur Sharma के बयान के विरोध में मुस्लिम संगठनों की ओर से बुलाया गया था. लेकिन इसके बाद दोनों गुटों में हिंसक झड़प हो गई है और कई लोग घायल हो गए.
पुलिस ने लाठीचार्ज
पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और कई राउंड फायरिंग की गई. बवाल की सूचना के बाद डीएम ने मोर्चा संभाल लिया है और भारी फोर्स को तैनात कर दिया गया. जानकारी के लिए बता दे कि, आज कानपुर देहात में पीएम मोदी का भी कार्यक्रम है.
मौके पर भारी फोर्स मौजूद
मौके पर पहुंची जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि मौके पर भारी फोर्स को तैनात कर दिया गया है. स्थिति को संभाला जा रहा है. स्थिति को संभालने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
कानपुर शहर में बीजेपी नेता नुपुर शर्मा के बयान पर बाजार बंद करने का आह्वान किया गया था. लेकिन दुकानदारों ने बाजार को बंद नहीं किया. डीएम शर्मा ने कहा कि मौके पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भी पहुंच गए हैं.