
UP Politics Update : यूपी की सियासत में गहमागहमी तेज है. एक ओर जहां डिजिटल हाजरी पर प्रदेश सरकार ने यू टर्न लिया तो वहीं अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अचानक दिल्ली पहुंचे हैं. सियासत के गलियारों में अब यूपी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
बताया जा रहा है यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. वहीं सूत्रों की मानें तो बीजेपी यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि यूपी की सियासत में कुछ उथल पुथल होने वाली है. हालांकि अभी इस मामले में बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
वहीं केशव प्रसाद के एक बयान ने इस बातों को और हवा दी थी. उन्होंने कहा था कि संगठन, सरकार से बड़ा है और हमेशा रहेगा. ऐसे में अब आगे क्या होने वाला है यह तो बाद में ही स्पष्ट हो पाएगा. वहीं इस बार के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को ओबीसी वर्ग के वोटों का नुकसान झेलना पड़ा था. केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी का एक ओबीसी चेहरा है.
बात अगर 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों की करें तो इस चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की थी. इस दौरान केशव प्रसाद पार्टी में काफी सक्रिय रहे और उनके योगदान की इस जीत में अहम भूमिका मानी गई. उस दौरान लोगों द्वारा प्रसाद मौर्य को भी संभावित सीएम के चेहरे के रूप में देखा जा रहा था. उसके बाद बीजेपी नेता मनोज सिन्हा के CM बनने की चर्चाएं तेज हुईं. आखिरकार बाद में CM का ताज बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ के सिर सजा.
यह भी पढ़ें : Aligarh : थाने में ही बेटे ने पेट्रोल छिड़ककर मां को किया आग के हवाले
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप