आकाश आनंद सभी पद से हटाए गए, पार्टी को मिले दो नए नेशनल को – ऑर्डिनेटर

आकाश आनंद सभी पद से हटाए गए

आकाश आनंद सभी पद से हटाए गए

Share

UP Politics : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल को – आर्डिनेटर के पद से हटा दिया गया। पार्टी को दो नए को – ऑर्डिनेटर मिले हैं। मायावती ने रामजी गौतम को नेशनल को – ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी है। महासचिव आनंद कुमार को भी को – ऑर्डिनेटर बनाया गया है। बताते चलें कि पिछले दिनों ही आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी पद से हटा दिया गया था।

बसपा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जहां तक इस मामले में आकाश आनन्द का सवाल है तो आपको यह मालूम है कि अशोक सिद्धार्थ की लड़की के साथ इनकी शादी हुई है और अब अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकालने के बाद उस लड़की पर अपने पिता का कितना प्रभाव पड़ता है तथा आकाश पर भी उसकी लड़की का कितना प्रभाव पड़ता है तो यह सब भी अब हमें काफी गम्भीरता से देखना होगा, जो अभी तक कतई भी पॉजिटिव नहीं लग रहा है।

‘अशोक सिद्धार्थ ही जिम्मेदार हैं’

बसपा ने कहा कि ऐसे में पार्टी व मूवमेन्ट के हित में आकाश आनन्द को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से अलग कर दिया गया है, जिसके लिए पार्टी नहीं बल्कि पूर्ण रूप से इनके ससुर अशोक सिद्धार्थ ही जिम्मेदार हैं। बता दें कि बसपा चीफ ने एक बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी आखिरी सांस तक कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। 

यह भी पढ़ें : भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला आज, जीत की हैट्रिक लगाने उतरेंगी दोनों टीमें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप