UP: रात में निर्वस्त्र घूमने वाली महिला पर रिपोर्ट दर्ज, पुलिस ने की ये अपील

वायरल वीडियो की फुटेज
UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला गलियों में निर्वस्त्र घूम रही है और लोगों का दरवाजा खटखटाती है। आपको बता दें कि यह घटना थाना मिलक इलाके की है। नगर में वीडियो वायरल होने से दहशत का माहौल बना हुआ है।
जांच में जुटी पुलिस
रामपुर के मिलक थाना पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर अपील की कि माननीय न्यायलय के दिशा-निर्देशों के अनुपालन हेतु कोई ऐसी वीडियो प्रसारित न करें, जिससे किसी महिला की गरिमा भंग हो। सीओ मिलक रवि खोखर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कमजोर युवती का निर्वस्त्र स्थिति में वीडियो वायरल करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने न केवल माननीय न्यायालय के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया, बल्कि सामाजिक व मानवीय दृष्टिकोण को दरकिनार कर एक नारी की गरिमा को भी भंग किया गया।
30 जनवरी की है फुटेज
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो 30 जनवरी का है। जिसमें रात के वक्त एक महिला निर्वस्त्र घूमती दिखाई दे रही थी। महिला पूर्व सभासद सीमा देवी के घर के बाहर का डोरबेल बजाते नजर आ रही है। पूर्व सभासद सीमा देवी ने कहा कि एक महिला ने सोमवार को रात करीब एक बजे उनके दरवाजे की घंटी बजाई और दरवाजा खोलने के लिए कहा। महिला को निर्वस्त्र देखकर उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद वो वहां से चली गई। सीओ मिलक रवि खोखर ने अपील की है कि जिसे भी वह महिला दिखे सबसे पहले उसे वस्त्र पहनाए और 112 नंबर पुलिस को सूचित किया जाए।
ये भी पढ़ें :मोहाली में लड़कियों का MMS वायरल वीडियो की ख़बर फर्जी, पंजाब पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई, जानें पूरा मामला