
प्रयागराज में गंगापार में शनिवार सुबह एक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद घर में आगजनी भी की गई।
मृतकों में राम कुमार यादव (55), उसकी पत्नी कुसुम देवी (52), बेटी मनीषा (25), बहू सविता (27) और पौत्री मीनाक्षी (2) शामिल हैं। जबकि एक अन्य पौत्री साक्षी (5) जिंदा मिली है। हत्या किसने और क्यों की इस बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस अफसर मौके पर हैं जांच पड़ताल जारी है।
हत्या से इलाके में हड़कंप मचा
दरअसल, शनिवार सुबह थरवई थाना क्षेत्र अंतर्गत खेवराजपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी गंगा पार क्षेत्राधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही घटना की सूचना जिलाधिकारी संजय खत्री और एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार को भी दे दी गई है। जिलाधिकारी प्रयागराज संजय खत्री व एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार मौके पर पहुंचे हैं।
मायावती ने ट्वीट कर घटना की निंदा की
प्रयागराज की घटना पर बसपा सुप्रीमो मायवती ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या की खबर अति-दुःखद, निन्दनीय और चिन्ताजनक है. सरकार घटना की तह में जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चि करें।
पहले भी खागलपुर गांव में भी एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की गई थी
यूपी के प्रयागराज जनपद में अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले शनिवार को भी प्रयागराज में इसी तरह की वारदात हुई थी। जिसमें 5 लोगों की हत्या की गई थी। बता दें कि खागलपुर गांव में भी एक ही परिवार के 5 लोगों की गला काटकर हत्या की गई थी। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, पत्नी और तीन बच्चों के शव बेड पर पड़े मिले थे। उनकी गला काटकर हत्या की गई थी. पति का शव बाथरूम में फंदे से लटका मिला था।
यह भी पढ़ें: यूपी के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या, CM योगी ने दिया सख्त कार्रवाई के आदेश