UP NEWS: कौन हैं IPS वृंदा शुक्ला? जानें सवाल का जवाब, निकहत अंसारी की गिरफ्तारी

Share

IPS वृंदा शुक्ला के चर्चे सोशल मीडिया(social media) खूब हो रहे है। दरअसल IPS वृंदा शुक्ला(IPS Vrinda Shukla) उत्तरप्रदेश-मध्यप्रदेश(Uttar Pradesh-Madhya Pradesh) के सीमा पर पड़ने वाले चित्रकूट जिले(Chitrakoot District) की पुलिस कप्तान हैं। नेता मुख्तार अंसारी(Mukhtar Ansari) का लड़का अब्बास अंसारी चित्रकूट जेल में बंद है। इसका नेटवर्क इतना सटीक था कि पत्नी रोज ऐसे मिलने आती थी जैसे किसी होटल में जा रही हो। इस मामले में एसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए पत्नी निकहत समेत ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनका वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

लोग इस अधिकारी की तारीफ इसलिए नहीं कर रहे कि कैसे चालाकी से निकहत को गिरफ्तार किया बल्कि जिस अंदाज में उन्होंने सारी घटना बताई वो लोगों को दिल को छू गई। इस अधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि जेल में गड़बड़ी हो रही थी। मीडिया से उनका रूबरू होने का तरीका लोगों को काफी पसंद आया और वो उनकी तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि बाहुबली अब्बास अंसारी(Abbas Ansari) की पत्नी निकहत अंसारी(Nikhat Ansari) की गिरफ्तारी भी ऐसे नहीं हुई। इसके लिए आईपीएस वृंदा ने पूरा प्लान तैयार किया था। उनकी रेड का किसी को शक न हो इसके लिए उन्होंने वर्दी नहीं पहनी और एकदम सादी ड्रेस पहनकर जेल में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने सरकारी वाहन भी नहीं इस्तेमाल किया। इसके पीछे का कारण ये है कि कई बार ड्राइवर भी प्लान को लीक कर देते हैं। आज हर कोई इस महिला अधिकारी को सैल्यूट कर रहा है।

IPS वृंदा शुक्ला हरियाणा के पंचकुला की रहने वाली हैं। इनके पति IPS अंकुर अग्रवाल हैं। नोएडा में जब कमिश्नरेट सिस्टम शुरू हुआ तो वृंदा को यहां डीसीपी के रूप में पोस्टिंग मिली थी और इनके पति अंकुर पहले से यहां एडिशनल डीसीपी थे। तब भी इनकी काफी चर्चा हुई थी।